नामांकन जुलूसों से जाम, एडीजी एसएसपी भी फंसे

नामांकन जुलूसों की वजह से लोगों को कई जगह जाम से जूझना पड़ा। सिविल लाइंस में तो वाहन रेंगते रहे। इसमें ADG और SSP भी काफी देर तक फंसे रहे। दूसरी तरफ UPPSC की परीक्षा के कारण उमड़ी परीक्षार्थियों की क्षीड़ से घंटाघर, चुन्नीगंज, माल रोड़, व मरियमपुर समेत प्रमुख चौराहों पर जाम लगा रहा। वहीं गोविंद नगर पुराना पुल से चावला मार्केट तक घंटों जाम लगा रहा।

सुबह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट के आसपास जाम लगना शुरू हो गया था। भाजपा, सपा और कांग्रेस प्रत्याशियों का नामांकन जैसे-जैसे कलेक्ट्रेट पहुंचता रहा, हालात और भी खराब होते रहे। कलेक्ट्रेट के चौतरफा वाहनों की कतारें लग गईं। Traffic Diversion नहीं किया गया था। दोपहर पौने 3 बजे अपने-अपने दफ्तर से निकले एडीजी प्रेम प्रकाश और SSP अनंत देव भी जाम में फमस गए।

करीब 20 मिनट बाद दोनों जाम से बाहर सके। दूसरी तरफ दोपहर बारह बजेUPP SC की परीक्षा छूटी तो 26 हजार से अधिक अभ्यर्थी सड़क पर आ गए। अधिकतर झकरकटी, Railway Station की तरफ निकले। इस कारण भी जगह-जगह जाम लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *