आदित्य ठाकरें नें दाखिल किया अपना नामांकन

 Maharashtra विधानसभा चुनाव में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने आज वर्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। BMC Office पहुंचकर उन्होंने उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। ठाकरे परिवार से नामांकन दाखिल करने वाले आदित्य पहले सदस्य हैं। आदित्य ठाकरे के नामांकन के दौरान उद्धव ठाकरे ने जनता का धन्यवाद किया।

आदित्य ठाकरे ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने वर्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।  इस दौरान आदित्य के साथ  उनके पिता उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहे। इस दौरान उनके पिता उद्धव ठाकरे ने जनता को धन्यवाद दिया। उद्धव ठाकरे ने साथ ही आदित्य की तारीफ करते हुए कहा कि नई पीढ़ी नई सोच के साथ आगे आई है। शिवसेना प्रमुख ने साथ ही कहा कि जनता की सेवा करना हमारे परिवार की परंपरा है।

इससे पहले आदित्य ठाकरे नामांकन दाखिल करने से पहले Mumbai में अपना रोड किया। इस दौरान आदित्य ठाकरे ने जनता को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी जनता देगी वो उसका पालन करेंगे। Maharashtra विधानसभा चुनाव में 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होने वाली है। इन चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को सामने आएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *