देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी

Karnataka में रविवार को भारी बारिश हुई। बारिश से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लगातार 2 घंटे हुई बारिश से कई इलाकों में लोगों को सड़कों पर जाम का भी सामना करना पड़ा।

मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर आंतरिक के बंगालकोट, बेलगाम, धारवाड़, हावेरी, कलबुर्गी, विजयपुरा जिलों के अलग- अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इसके  अलावा उत्तर आंतरिक Karnataka के ऊपर अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

वहीं केरल के कोची में भारी बारिश के कारण School में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है। राज्य में 2 दिन के लिए Orange Alert  जारी किया गया है। इससे पहले भी मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा में भारी बरिश की चेतावनी दी थी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मछुआरों के लिए Alert जारी कर दिया था। कुछ दिनों के लिए उन्हें एहतियात बरतने की सलाह भी दी गई है। देशभर में मौसम का मिजाज बदलने से सर्दी के दस्तक हो रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *