कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, 65 की मौत

Pakistan की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसमें मारे गए लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 65 लोग इस आग की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। इस हादसे में 1 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

यह हादसा लियाकतपुर में हुआ। यह जगह रहीम यार खान शहर के नजदीक है। ट्रेन इस दौरान कराची से रावलपिंडी की ओर जा रही थी। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों और घायलों को लियाकतपुर DHQ Hospital में भर्ती कराया गया है। शवों में से 10 की पहचान हो गई है, जबकि 17 अज्ञात हैं।

यह हादसा गैस सिलेंडर के फटने से हुआ। बताया गया कि एक यात्री गैस सिलेंडर के साथ सवार था। तब इसमें विस्फोट हो गया। दो अगल-बगल के कोच इस विस्फोट की चपेट में आ गए और ट्रेन में भीषण आग लग गई। यात्री ट्रेन के अंदर नाश्ता बना रहा था जिसके कारण आग लग गई। Pakistan Railway  के एक अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि आग एक गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *