दिल्ली सरकार बाटेगी प्रदूषण से बचने के लिए स्कूली बच्चों को मास्क

दीपावली के धुएं के बाद दिल्लीवालों का दम घोंट रहे पराली के धुएं को देखते हुए Delhi के CM Arvind Kejriwal ने कहा है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण बढ़ने के कारण शुक्रवार से स्कूली छात्रों को मास्क बांटना शुरू करेगी।

Arvind Kejriwal ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में सरकारी और निजी स्कूलों में छात्रों के बीच 50 लाख N-95 मास्क वितरित किए जाएंगे। छात्रों को दिए जाने वाले मास्क की किट में दो N95 Mask होंगे। इसमें एक अच्छी गुणवत्ता वाला मास्क धुंध से मुकाबले के लिए होगा। एक सप्ताह के लिए मास्क बांटे जाएंगे।

Arvind Kejriwal ने कहा, ”मैं भी शुक्रवार को छात्रों को मास्क बांटूंगा। हमें मास्क की आपूर्ति मिल रही है। CM ने कहा कि प्रदूषण स्तर बढ़ने का मुख्य कारण पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाना है । केजरीवाल ने पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश की सरकारों को अपने-अपने राज्यों में पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने का अनुरोध किया।

Delhi के प्रदूषण में पराली के धुएं के भागीदारी इस सीजन में अपने उच्च स्तर पर है। सफर का अनुमान है कि पराली के धुएं की हिस्सेदारी 35 फीसदी तक पहुंच गई है। गुरुवार से इसमें कमी आने की संभावना है। कल यह भागीदारी घटकर 29 फीसदी हो सकती है। वहीं, कल दोपहर बाद से हवा की गति तेज होने के चलते प्रदूषक कणों का बिखराव तेज होगा। इसके चलते लोगों को दमघोंटू प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *