जानवर खुला छोड़ने पर लगाया जाएगा जुर्माना

छावनी  परिषद की  Board  बैठक बृहस्पतिवार को Board  अध्यक्ष Brigadier   नवीन सिंह वीर चक्र विशिष्ट सेवा मेडल की अध्यक्षता में परिषद के सभागार में हुई। इसमें क्षेत्र में छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए अभियान चलाने और पकड़कर Military Farm House में बंद करने की रणनीति तय की गई। 1000 रूपये प्रतिदिन प्रति जानवर जुर्माना लगाने के अलावा Farm गई।

सेना के जवान और Board के कर्मचारी इस कार्य में सहयोग करेंगे। वहीं परिषद कार्यलय के पास से गोला घाट नया पुल शुक्लागंज की खस्ता हाल सड़क पर सेतु निगम के अफसरों को तलब किया। क्षेत्र की सड़कों के पैच वर्क कराने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा क्षेत्र के 23 मकानों के लीज के संबंध में 15 दिन के भीतर प्रार्थना पत्र देने की बात भी रखी गई।

इन सभी मकानों के लीज के संबंध में अभी  तक किसी ने प्रार्थना पत्र नहीं दिया है। इसके अलावा क्षेत्र स्थित 8 मकानों के लीज की मंजबरी दी गई। परिषद के Hospital में जन औषधि केंद्र के लिए 50 हजार रूपये मंजूर किए गए। बैठक में उप्र पूर्व सैनिक कल्याण से 3 गार्डों के पारिश्रमिक के पुनरीक्षण को मंजूरी दी गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *