PM Modi ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे परियोजना में तेजी को लेकर निर्देश दिए

PM Narendra Modi ने बुधवार को प्रगति बैठक में बुनियादी ढांचे संबंधी परियोजनाओं की समीक्षा की। इसमें रेलवे, सड़क परिवहन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन, ऊर्जा मंत्रालय आदि परियोजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में नाराजगी जताते हुए Delhi Meerut Express Way  परियोजना में तेजी लाने के निर्देश दिए। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि Delhi Meerut Express Way  को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा गया है।

Uttar Pradesh सरकार की ओर से भूमि अधिग्रहण व मुआवजा देने की प्रकिया में दूरी के कारण परियोजना में देरी हो रही है। इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नाहक देरी से परियोजना की लागत बढ़ रही है। इसके साथ ही जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है।

उन्होंने देरी पर नाराजगी जताते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार के अधिकारियों से कहा कि परियोजना में अब और देरी नहीं चाहिए। लेटलतीफी से नहीं, समन्वय से सभी अधिकारी काम करें। उन्होंने एक महीने में जमीन संबंधी मामलों को निस्तारित कर काम में तेजी लाने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *