उन्नाव में एचपी गैस प्लांट के बाहर हुआ एक बड़ा हादसा

उन्नाव में दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र के एचपी गैस प्लांट के बाहर सिलिंडर री-फिलिंग कराने को आए ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। इस आग में झुलस कर 1 की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची Police ने घायलों को इलाज के लिए Hospital भिजवाया है।

मंगलवार भोर दही चौकी एचपी गैस प्लांट के बाहर एक गैस सिलेंडर लदा ट्रक खड़ा था। उसके केबिन में चालक और 2 अन्य लोग 5 किलो के छोटे सिलेंडर से खाना बना रहे थे। तभी अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग भयावह होती चली गई।

आग लगने की सूचना पर प्लांट कर्मचारी और Police मौके पर पहुंची। गैस रीफिलिंग प्लांट के बाहर ट्रक में लगी आग को प्लांट और दमकल की गाडिय़ों ने जब तक काबू किया एक की जान चली गई। यहां आनन-फानन आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक एक व्यक्ति की झुलस कर मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने अधिकारियों को हिदायत दी कि प्लांट के बाहर ट्रकों की लाइन बेहद खतरनाक है, जिसे तत्काल हटवा दिया जाए। अब Police UP-41 एटी 6233 नंबर के ट्रक के मालिक बाराबंकी के संतोष कुमार से संपर्क करके मरने वाले और झुलसे लोगों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *