PM Modi शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील रवाना

PM Narendra Modi 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 13-14 नवंबर को ब्राजील में होंगे। मंगलवार दोपहर PM ब्राजीलिया रवाना होंगे। इस सम्मेलन का विषय ‘अभिनव भविष्य के लिए आर्थिक वृद्धि’ है।

PM कार्यालय से जारी बयान में बताया गया है कि PM Modi छठी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। पहली बार उन्होंने 2014 में ब्राजील के फोर्टालेजा में शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था।

इस दौरे में भारत से उद्योगपतियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रह सकता है। यह प्रतिनिधिमंडल ब्रिक्स बिजनस फोरम में विशेष रूप से शिरकत करेगा जहां सभी 5 देशों का व्यावसायिक समुदाय मौजूद रहेगा।

PM रूस के President Vladimir Putin और चीन के President Xi Chinfing से भी अलग से मुलाकात करेंगे। वह ब्रिक्स बिजनस फोरम के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल के ब्रिक्स नेताओं के साथ बैठक में भी हिस्सा लेंगे। ब्रिक्स 5 उभरती बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *