Young Indian मामले में गांधी परिवार को लगा झटका

Young Indian मामले में गांधी परिवार को झटका लगा है। इसके साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये के टैक्स का मामला खुल सकता है। Income Tax Tribunal ने Young Indian को गैर-लाभकारी संस्था बताने के गांधी परिवार के दावे को खारिज कर दिया है।

ट्रिब्यूनल में सुनवाई के दौरान यह तथ्य सामने आया कि कांग्रेस पार्टी ने Young Indian को लोन दिया था, जिससे उसने Associated Journal Limited के साथ मिलकर बिजनेस किया था। अब कांग्रेस को Income Tax में मिलने वाली छूट खत्म हो सकती है क्योंकि उसने इन कंपनियों को मदद करके नियमों का उल्लंघन किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी Young Indian के डायरेक्टर हैं। दोनों के पास कंपनी की 36-36 फीसद हिस्सेदारी है। इसके अलावा मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फनरंडिज के पास 600 शेयर हैं। सैम पित्रोदा के पास भी 550 शेयर थे, जिसे उन्होंने ऑस्कर फर्नाडीस को ट्रांसफर कर दिया था। कांग्रेस ने 2017 में Delhi High Court में बताया था कि Young Indian Private Limited गैर-लाभकारी कंपनी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *