Advertisement

मिर्जापुर के एक साल पूरे होने पर पंकज त्रिपाठी ने किया Instagram Debut

Advertisement

फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपनी हिट वेब सीरीज मिर्जापुर के एक साल पूरे होने पर अपना Instagram Debut किया। इस मौके पर उन्होंने मिर्जापुर के दूसरे सीजन का एक छोटा सा टीज़र भी शेयर किया। उन्होंने टीज़र पर कमेंट किया ‘हम बनाएंगे इंस्टाग्राम को मिर्जापुर।’

Advertisement

वीडियो में अंतिम संस्कार के सीन दिखाया गया है। दो चितायें जल रही हैं और कुछ लोग उनके इर्द-गिर्द खड़े हैं। टीजर में कालीन भैया उर्फ़ पंकज त्रिपाठी का सिंहासन भी अंतिम shot में नजर आता है, जबकि उनकी आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है।

पंकज त्रिपाठी कहते है, ‘जो आया है वह जायेगा भी बस मर्जी हमारी होगी। मिर्ज़ापुर को चाहने वालों सालगिरह मुबारक हो।’ नया सीजन 2020 में अगले साल आएगा। Instagram पर पंकज त्रिपाठी और मिर्जापुर का नया टीज़र देखकर फैन्स बहुत खुश हुए। मिर्ज़ापुर Show में Uttar Pradesh के पूर्वांचल क्षेत्र की बागडोर चलाने वाले मुख्य माफियाओ की भूमिका पंकज त्रिपाठी ने निभाई है।

पंकज त्रिपाठी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मिर्जापुर के अगले सीज़न के लिए प्रशंसकों के बीच बहुत उत्सुकता है और मुझे अक्सर पूछा जाता है कि यह कब रिलीज़ होगा। मैं भी मिर्जापुर के दूसरे सीज़न को लेकर उत्साहित हूंl इसलिए मेरे लिए मिर्जापुर के पहले जन्मदिन पर Instagram पर Debut करना और मेरे और शो के प्रशंसकों को इस बात के बारे में बताना कि यह शो जल्द आनेवाला हैl’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement