मानक के पांच गुना से भी अधिक खराब ताज नगरी की हवा

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में सुबह 10:45 बजे आगरा में एयर क्वालिटी इंडेक्स  212 दर्ज किया गया है। सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वायु प्रदूषण की दृष्टि से यह खराब स्थिति है। यहां वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ रहने की मुख्य वजह अति सूक्ष्म कण  रहे। उनकी अधिकतम मात्रा 327 माइक्रोग्राम प्रति क्‍यूबिक मीटर दर्ज की गई है। यह मानक के पांच गुना से भी अधिक है।

सीपीसीबी द्वारा Automatic Monitoring   स्टेशनों पर एकत्र आंकड़ों के आधार पर शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की जाती है। संजय प्लेस स्थित Automatic Monitoring   स्टेशन के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को आगरा में एक्यूआइ 157 रहा था। यह बुधवार के 108 से कहीं अधिक था। शुक्रवार सुबह एक्‍यूआइ 212 तक पहुंच गया है। इसके चलते शुक्रवार सुबह धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता प्रभावित रही। अति सूक्ष्म कण 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होने चाहिए। जबकि यह 327 तक पहुंच गए। कार्बन मोनो ऑक्साइड की अधिकतम मात्रा 170 दर्ज की गई। यह मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए। यह मानक का 42 गुना से भी अधिक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *