मऊ स्टेशन को आधार बनाकर कई ट्रेनों में चला जांच अभियान

मंडल रेल प्रबंधक  विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों /अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जंगबहादुर राम द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया।

इसके  अंतर्गत आज को सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री जंगबहादुर राम के नेतृत्व में मऊ स्टेशन को आधार बनाकर वाराणसी-गोरखपुर , आजमगढ़-भटनी मऊ-छपरा   रेल खण्ड के मध्य सघन टिकट जाँच अभियान आयोजित किया गया । इस जाँच टीम में 05 टिकट जाँच कर्मचारी शामिल थे । इस अभियान में  मऊ  रेल खण्ड से गुजरने वाली गाड़ियों 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14005 लिक्ष्वी एक्सप्रेस,12538 बापूधाम एक्सप्रेस , 11056 गोदान एक्सप्रेस, 19046 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस को जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों की सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि अवैध वेंडर, बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए ।

इस टिकट जाँच अभियान के दौरान  अवैध वेंडर समेत कुल 21 यात्री बिना टिकट पकड़ाए एवं 298 यात्री अनियमित टिकट के साथ पकड़े गए कुल 325 यात्रियों से  रेल राजस्व के रूप में ( एक लाख पचास हजार नौ सौ सत्तर रूपये ) 1,50,970 रु वसूल किया गया ।

रिपोर्ट – जितेंद्र यादव
BBC खबर ( ब्यूरो चीफ )

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *