Advertisement

दिल्ली की तर्ज पर जगह-जगह बनेंगे मिनी प्वाइंट

Advertisement

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से मेरठ जाने वाले वाहन चालक चाय की चुस्की ले सकेंगे। National Highways Authority of India ने इसके लिए नई योजना तैयार की है। एक्सप्रेस-वे पर इसके लिए तीन स्थानों पर मिनी टी प्वाइंट बनाए जाएंगे। यहां पर चाय पकौड़े और शिकंजी के स्वाद का आनंद उठा सकेंगे।

Advertisement

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सराय काले खां से एंट्री के बाद महज पांच जगह लोग बाहर निकल सकते हैं। गाजीपुर, लाल कुआं, इंदिरापुरम, डासना और पिलखुआ पर एक्सप्रेस-वे का एग्जिट है। ऐसे में एक्सप्रेस-वे पर सफर करने के दौरान अगर वाहन चालकों को आराम करना हो तो यह मेरठ जाकर ही रुक सकते थे।

पूर्व में NHAI ने इन पांच स्थानों और टोल प्लाजा पर होटल, शौचालय, पेट्रोल पंप और कार चेकिंग प्वाइंट बनाने की तैयारी की थी, हालांकि अब इस प्लान में थोड़ा बदलाव किया गया है।

NHAI ने तीन और स्थानों पर टोल प्लाजा बनाने का निर्णय लिया है। इनमें गाजियाबाद के लाल कुआं, ईस्टर्न पेरिफेरल-वे के पास और मेरठ के परतापुर शामिल हैं। इन तीनों स्थानों पर ही अब मिनी प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा दो और स्थानों को भी जल्द ही चिह्नित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement