तुगलकाबाद-एरोसिटी मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू

 Delhi Metro  के फेज-4 के तुगलकाबाद-एरोसिटी मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। इस कॉरिडोर में संगम विहार से साकेत-जी तक 4 एलिवेटेड Metro Station  का निर्माण करने के लिए Delhi Metro Rail     निगम ने निर्माण कार्य का अनुबंध किया है। इस अनुबंध के तहत संगम विहार, खानपुर-देवली, अंबेडकर नगर और साकेत-जी Delhi Metro  का निर्माण होगा।

ये सभी Station  एलिवेटेड होंगे। DMRC के प्रवक्ता के  इस कॉरिडोर की विशेषता यह है कि इसमें एक डबल डेकर वायाडक्ट होगा, जिसमें संगम विहार से अंबेडकर नगर तक एलिवेटेड छह लेन का फ्लाईओवर बनाया जाएगा। वहीं साकेत-जी में एक अंडरपास भी बनेगा। इस हिस्से के निर्माण के बाद महरौली बदरपुर रोड, संगम विहार से साकेत तक सिग्नल फ्री हो जाएगा। यह कार्य लगभग 3 वर्षों में पूरा होगा। तुगलकाबाद-एरोसिटी मेट्रो कॉरिडोर में 15 Metro Station    होंगे।

इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 20.20 किलोमीटर है। यह कश्मीरी गेट-राजा नाहर सिंह तक की वायलेट लाइन को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक से जोड़ेगा। फेज-4 के तीन कॉरिडोर को अब तक मंजूरी दे दी गई है। जिसके तहत 45 Metro Station  का निर्माण किया जाएगा। इन 3 कॉरिडोर में मेट्रो लाइन की लंबाई 61.679 किलोमीटर होगी।

जनकपुरी वेस्ट-आरके आश्रम मेट्रो कॉरिडोर, केशोपुर, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी, मंगोलपुरी, पश्चिम एंक्लेव, पुष्पांजलि, दीपाली चौक, मधुबन चौक, प्रशांत विहार और उत्तर पीतमपुरा पर 10 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *