अमेरिका सेना के TikTok इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध

चाइनीज कंपनियों को लेकर America में हमेशा से बवाल रहा है। पिछले साल जासूसी का आरोप लगाकर हुवावे पर America में प्रतिबंध लगा दिया गया था, हालांकि कुछ महीने बाद उसे हटा भी लिया गया। इसी दौरान हुवावे ने अपना ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया।

वहीं अब अमेरिकी सेना के Short Video App Tik Tok एप के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक टिक टॉक एप से साइबर अटैक का खतरा है और इसके जरिए देश की जनता और सेना का जासूसी हो सकती है।

American Army के Tik Tok इस्तेमाल पर बैन को लेकर अमेरिकी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रॉबिन ओचोआ ने कहा कि सेना के टिकटॉक एप इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है। यह प्रतिबंध शुरुआती तौर पर नेवी और रक्षा विभाग दोनों पर लगाया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *