मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक ने परखा पीलीभीत का हाल

 

पीलीभीत। सोमवार को मंडल आयुक्त बरेली मंडल बरेली रणधीर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली मंडल बरेली राजेश कुमार पांडे के साथ पीलीभीत का भ्रमण करने पहुंचे। उन्होंने लांक डाउन के दौरान ईंद उल फितर के पर्व की पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक ईद-के-त्यौहार-चलते-आज-रहेग/ ने पीलीभीत के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित द्वारा लॉक डाउन व ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जो तैयारियां की गई उनको शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा और शांति व्यवस्था की स्थिति का अवलोकन किया एवं ड्यूटी में लगे पुलिस बल को चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान कोतवाली क्षेत्र और जामा मस्जिद की ओर भी पहुंच कर नजर डाली।‌ पुलिस लाइन में डीएम एसपी के साथ समीक्षा मीटिंग कर पूरे जिले का हाल जाना।

दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिए कि लांक डाउन का अनुपालन पूरी तरह कराया जाए। दोनों अधिकारियों के पीलीभीत आगमन पर पूरे जिले के सरकारी अमले में हड़कंप मचा रहा।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना/यूपी सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *