जानिए कब होंगी विश्वविद्यालयों की वार्षिक और सेमेंस्टर परीक्षाएं

Lockdown 0.4 खत्म होने वाला है और आगे अगर इसमें रियायत मिलती है तो June में विश्वविद्यालयों की वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू की जाएंगी। UP के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी विश्वविद्यालयों से परीक्षा कार्यक्रम मांगा जा चुका है। पांच विश्वविद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक परीक्षा कार्यक्रम नहीं दिया। ऐसे में अब उनसे परीक्षा कार्यक्रम मांगा गया है। कई विश्वविद्यालय में कुछ ही परीक्षाएं शेष रह गई हैं। ऐसे में वहां जिन विषयों के इम्तिहान हो चुके हैं, उनकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू करने को कहा गया है। फिलहाल 6 July से विश्वविद्यालयों में नया सत्र शुरू होगा।

विशेष सचिव उच्च शिक्षा योगेश दत्त त्रिपाठी की ओर से जिन 5 विश्वविद्यालयों से परीक्षा कार्यक्रम मांगा गया है। उनमें डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय है। यहां 14 May से परीक्षाएं प्रस्तावित थी लेकिन नहीं हुईं। ऐसे में यहां नया परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। उधर महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय बरेली, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी और वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने अभी तक परीक्षा कार्यक्रम घोषित नहीं किया है। ऐसे में इन सभी से परीक्षा जल्द घोषित करने और June में परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा ज्यादातर विश्वविद्यालय ने June के पहले हफ्ते से लेकर July तक परीक्षाएं करवाने का प्रस्ताव भेजा है। CSJMU कानपुर सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 जून से परीक्षाएं शुरू करेगा और लिखित परीक्षाएं 1 July से शुरू करेगा। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू- अरबी, फारसी विश्वविद्यालय Lucknow 1 June से आंतरिक मूल्यांकन की परीक्षाएं शुरू करेगा। दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर ने June के पहले हफ्ते में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं करवाने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *