एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद टांडा-बेलहरी मार्ग बंद

अंबेडकरनगर : जिला अस्पताल में कार्यरत सकरावल कोयराना मुहल्ले में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद टांडा-बेलहरी मार्ग बंद कर दिया गया है। स्वास्थ विभाग ने संक्रमित व्यक्ति के माता-पिता समेत छह लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. जय प्रकाश ने बताया 11 टीमों को लगाकर घर-घर स्क्रीनिग कराया जा रहा है। पुलिस ने सकारावल पुलिस चौकी और सकरावल गोंठ में बैरियर लगाकर मार्ग को बंद कर दिया है। मार्ग के किनारे सभी दुकान बाजार बंद करा दिए गए हैं।-49 लोगों को नमूना के लिए भेजा अस्पताल।

भियांव : क्षेत्र स्थित मरहरा गांव में सात कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो उठा है। सोमवार को गांव पहुंची टीम ने 49 लोगों को नमूना के लिए जिला अस्पताल भेजा। संक्रमित पाये गए लोगों के घरों को सैनिटाइज किया गया, इसके अलावा गांव में प्रवेश के सभी रास्तों को बांस-बल्ली के सहारे बैरिकेडिग कर सील कर दिया गया है। अचानक सात लोगों में कोरोना संक्रमण की खबर से आसपास के लोग दहशत में हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सदाशिव गोस्वामी ने बताया गांव के अन्य घरों को मंगलवार को सैनिटाइज किया जाएगा।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *