झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

 

मेरठ: एसटीएफ ने सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार,90 हजार रुपये, स्कॉर्पियो, स्कूटी, 7 मोबाइल, शैक्षिक प्रमाण पत्र भी बरामद।

एसटीएफ ने सोमवार को एक मुखबिर की सूचना पर अमन कश्यप निवासी मोहनपुरी, सिविल लाइन को पकड़ लिया। बताया गया कि परतापुर क्षेत्र में यह गिरोह पूरी तरह से एक्टिव है।

बेरोजगार लोगों को नौकरी दिलाने की बात कहकर 2 से 6 लाख रुपये ले लेता है। आरोपियों की निशानदेही पर फर्जी प्रमाण पत्र भी बरामद किए गए हैं।

यह गिरोह,दिल्ली, उत्तर प्रदेश,और बिहार में ठगी करती है। ये ठगी गिरोह ने रेलवे, टीजीटी शिक्षक,एफसीआई, बैंक आदि विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रत्येक अभ्यर्थी से 2 से 6 लाख रुपये तक ठगता है। एसटीएफ सीओ ने बताया कि इस गैंग ने अभी तक एक भी व्यक्ति भर्ती कराने की बात नहीं कुबूली है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी में
1- सुभाष चंद निवासी ग्राम बहादुरपुर, थाना हाईवे, मथुरा।

2- संजय कुमार निवासी सत्यनगर कॉलोनी, थाना हाईवे, मथुरा।

3- देवव्रत पचौरी उर्फ शरद निवासी राजगार्डन कॉलोनी, थाना हाईवे, मथुरा।

4- अमन कश्यप निवासी पुरानी मोहनपुरी, थाना सिविल लाइन, मेरठ।

5- गौरव कुमार निवासी सुशांत सिटी, थाना परतापुर मेरठ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *