हर बार सड़े गले तार जोड़कर खानापूर्ति कर चले जाते हैं बिजली कर्मी

वाराणसी:- प्रधानमंत्री के आदर्श गांव डुमरी में बिजली विभाग की लापरवाही चरम पर है। आलम यह है कि सिमरा संपर्क मार्ग से देहरादून स्कूल की तरफ जाने वाले मार्ग पर रोजाना बिजली का तार गलकर कर गिर रहा है। और बिजली कर्मी हमेशा सड़े गले तार जोड़ कर चले जाते हैं। अभी स्थिति यह है की शुक्रवार की दोपहर को जब बिजली थी तभी तार गिरा उसे शुक्रवार की शाम को किसी तरह बिजली कर्मियों ने खानापूर्ति करते हुए जोड़ दिया। फिर वही चार शनिवार कि सुबह गलकर गिरा, संयोग ही था कि उस समय रास्ते में कोई था नहीं नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी। लोगों के शिकायत पर बिजली के अधिकारी आए तो जरूर लेकिन औपचारिकता निभाते हुए महज बुलेट पर बैठे बैठे ही चले गए। फिर शाम को बिजली कर्मी उसी सड़े हुए तार से जोड़कर चले गए। रविवार की सुबह यानी आज फिर 1 फेस का तार गलकर गिर गया है और अभी तक कोई बिजली कर्मी वहां मौजूद नहीं है। एक फेज की बिजली आपूर्ति बंद है बाकी की चालू है। लापरवाही का यही आलम रहा और रोज यह तार गिरते रहे तो किसी न किसी दिन कोई न कोई व्यक्ति इसकी चपेट में आएगा और काल के गाल में समा जाएगा उसकी मौत निश्चित है। किसी का इंतजार बिजली विभाग के स्थानीय जेई सीडीओ और लाइनमैन भी कर रहे हैं।

हमने इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, प्रधान मंत्री मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी वाराणसी यूपीपीसीएल के बड़े अधिकारियों को भेजा है। देखना यह है कि यह लोग भी जनता के दर्द को समझ पाते हैं या फिर किसी के मौत के बाद सरकार और प्रशासन जागेगी।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *