लगातार बढ़ रहा कोरोना का दायरा, बलिया जिले में आज भी मिले 101 पॉजिटिव केस

बलिया : कोरोना महामारी का संक्रमण जनपद में जिस तेजी से फैल रहा है उससे सजग रहने की अधिक जरूरत है। रोजाना सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से लेकर जनता के संक्रमित होने की पुष्टि प्रयोगशाला जांच में होने से हड़कंप मचा है। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 101 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं आज 1 की जान भी इस बीमारी से चली गई। बलिया में अब इसके बाद मौत का आकड़ा 27 पहुच गया है। वहीं जिले में अब कुल कोरोना केसों का नंबर 2930 हो गया है।  कुल केसों में से 1735 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 1168 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं। जिलाधिकारी ने हरी प्रताप शाही ने बताया कि नवानगर ब्लाक – डोमनपुरा में 14,गंग किशोर में 02,सिकन्दरपुर में 20,चिलकहर ब्लाक-हजौली में 01,टीकादेउरी में 01,गड़वार ब्लाक-सिहाचंवर में 01,बघुड़ी में 03,गड़वार में 08,निहालपुर में 03,रतसर में 01,सिकरियाकलां में 01,खरहाटार में 01,मुरलीछपरा ब्लाक -श्रीपतिपुर में 01,बेरूआरबारी ब्लाक-धनौती में 01, सीयर ब्लाक-सेजरी में 01,पिपरौली में 01,बांसपार में 03,बेल्थरारोड में 04, तुर्तीपार में 01, लोहटा में 01,नगरा ब्लाक -तिलकारी में 01,बांसडीह ब्लाक – बघौता में 01,बघाव में 01,केदारपुर में 01,बड़की सेरिया में 01,चिलकहर – कझांरी 01, बुढू 01,रसड़ा ब्लाक – नगपुरा में 01, असनवार में 01,राघोपुर में 01,बैरिया ब्लाक- करमानपुर आटा मिल में 1,उदईछपरा में 1,बलिया शहर- परमंदापुर में 01,तिखमपुर में 04,जनता मार्केट में 01,जगदीशपुर पानी टंकी में 01,मिड्ढ़ी में 01,आवास विकास कालोनी में 02, दुबहर ब्लाक- बेलाडीह में 01,सोहांव -फिरोजपुर में 04,चौरा में 01,सरयां में 01,संबंधित इलाके को सील कराते हुए सैनिटाइजेशन और नमूना संकलित करने की कार्रवाई चल रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार नमूने संकलित कर जांच जारी है। शहर समेत गांवों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या बढ़ी है। इस महामारी से बचने से जागरूक रहने की जरूरत है। घर से बहुत जरूरी हो तो ही बाहर निकलें। इसमें भी बिना मास्क कतई न बाहर निकलें। प्रयास करें की साथ में सैनिटाइजर रखें जिससे समय-समय पर हाथों को सफाई कर सकें। कोरोना पॉजिटिव के अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। जिनमें कोरोना के अधिक लक्षण मिले हैं, उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बलिया से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *