CM Yogi दो दिवसीय दौरे पर पहुचे गोरखपुर,परियोजनाओं की देंगे सौगात

दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आए CM Yogi रविवार को करीब 664 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में 580.68 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसमें 430.72 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 149.96 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। इसके बाद सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में 83.64 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।

51.52 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 32.12 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल है। इसी कार्यक्रम में सहजनवां एवं बांसगांव तहसील के अधिवक्ता चैंबर भवनों का शिलान्यास भी किया जाएगा।

199.04 करोड़ रुपये की लागत से जेल बाईपास फोर लेन में चौड़ीकरण एवं सुद़ढ़ीकरण कार्य

89.05 करोड़ रुपये की लागत से नौसढ़ से पैडलेगंज तक छह लेन चौड़ीकरण एवं अन्य सड़कों का चौड़ीकरण कार्य

1.25 करोड़ रुपये की लागत से जिला कारागार में 24 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य

1.95 करोड़ रुपये की लागत से चरगांवा में मृदा परीक्षण भवन का निर्माण

1.16 करोड़ रुपये की लागत से चरगांवा में मृदा सर्वेक्षण भवन का निर्माण

77.61 लाख रुपये की लागत से प्रधानाचार्य राजकीय महिला पालिटेक्निक परिसर में छात्रावास अधीक्षक के आवास का निर्माण कार्य

8.13 करोड़ रुपये की लागत से ममता राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय का निर्माण

6.36 करोड़ रुपये की लागत से नवीन मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र आवासीय का निर्माण कार्य

5.52 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महिला पालिटेक्निक भवन में वर्कशाप भवन पर नवीन निर्माण कार्य एवं प्रशासनिक भवन के जीर्णोद्धार का कार्य

5.78 करोड़ रुपये की लागत से बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के गौतम छात्रावास में रेनोवेशन का कार्य

1.31 करोड़ रुपये की लागत से बीआरडी मेडिकल कालेज में कौशल विकास केंद्र की स्थापना का कार्य

2.34 करोड़ रुपये की लागत से आइटीआइ चरगांवा में कार्यशाला भवन का निर्माण कार्य

16.23 करोड़ रुपये की लागत से रामगढ़ताल के चारो ओर बोल्डर पिचिंग का कार्य

11.67 करोड़ रुपये की लागत से 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में 200 व्यक्तियों की क्षमता वाले बैरक का निर्माण कार्य

 

5.42 करोड़ रुपये की लागत से एम्स में थाना भवन का निर्माण कार्य

2.73 करोड़ रुपये की लागत से गीता वाटिका का सुंदरीकरण

11.87 करोड़ रुपये की लागत से जटाशंकर स्थित विश्वकर्मा पंचायत मंदिर का शिलान्यास

16.03 करोड़ रुपये की लागत से कालेसर से जगदीशपुर मार्ग का सुधार कार्य

12.81 करोड़ रुपये की लागत से रानीडीहा-सिक्टौर होते हुए मिर्जापुर तक मार्ग चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

 

11.09 करोड़ रुपये की लागत से डोमिनगढ़ घाट पर निर्मित सेतु पर डोमिनगढ़-गाहासाड़ा मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य

15.91 करोड़ की लागत से गुलरिहा-रामनगर मार्ग का चौड़ीकरण

6.25 करोड़ रुपये की लागत से कुसम्ही मोतीराम अड्डा मार्ग का चौड़ीकरण

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *