शेयर बाजार में भूचाल, Sensex में 517 अंकों की गिरावट, Nifty भी 172 अंक फिसला

शुक्रवार को गिरावट के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार में आज दोपहर के कारोबार के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली। BSE का सेंसेक्‍स 517.33 अंकों की गिरावट के साथ 38,380.13 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, NSE का निफ्टी 172 अंक टूटकर 11,424.95 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। BSE Auto इंडेक्‍स 2.72 फीसद यानी 456.33 अंकों की गिरावट के साथ 16,349.88 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी ऑटो इंडेक्‍स में भी 2.77 फीसद की गिरावट देखी गई।

Nifty 50 में शामिल 50 शेयरों में से 44 गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए। वहीं, सिर्फ 6 शेयरों में ही बढ़त देखी गई। निफ्टी में आई गिरावट के बावजूद जिन शेयरों में तेजी देखी गई उनमें NTPC, टाइटन, ओएनजीसी, टीसीएस और बीपीसीएल शामिल हैं। सबसे अधिक बढ़त NTPC में देखी गई, इसके शेयर 2.48 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। कोई भी सेक्‍टोरल सूचकांक हरे निशान में कारोबार करता नजर नहीं आया।

FPI सरचार्ज में किसी तरह की राहत से इनकार करते हुए Finance Minister Nirmala Sitaraman ने Finance Bill पर 18 जुलाई को हुई चर्चा में कहा कि उन्‍हें ट्रस्‍ट की Company बनानी चाहिए। इससे वे बजट 2019 में घोषित बढ़े हुए सरचार्ज के भुगतान से राहत पा सकते हैं। जुलाई में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार के कैश सेगमेंट से 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी कर चुके हैं।

17 जुलाई तक सामान्‍य से 15.8 फीसद कम बारिश हुई है। साप्‍ताहिक बारिश भी सामान्‍य से 19.8 फीसद कम रहा है। भारत के 26 सब-डिविजन में से अभी तक 18 में बारिश कम हुई है। 16 सब-डिविजन में सामान्‍य और 3 में सामान्‍य से अधिक बारिश हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *