बिजली गिरने से सूबे में 35 लोगों की गई जान, पढ़े पूरी खबर

UP में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को Sunday को हुई झमाझम बारिश से जहां राहत मिली, वहीं बिजली गिरने से 35 लोगों की जान चली गई। मृतकों में कानपुर व फतेहपुर में 7-7 जालौन व झांसी में 4-4, हमीरपुर व गाजिपुर  में 3-3 रायबरेली व बलिया में 2-2, चित्रकूट, कानपुर देहात व बांदा में 1-1 लोग शामिल हैं।

Kanpur के घाटमपुर तहसील क्षेत्र में Sunday दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई और बिजली गिरी। इसकी चपेट में आकर खेतों में काम कर रहीं 4 महिलाएं व 3 पुरुषों समेत 7 लोग जान गंवा बैठे। कानपुर देहात के गजनेर में भी भारी बारिश हूई और बिजली गिरने से 15 साल की किशोरी की मौंत हो गई। इसी तरह फतेहपुर में दोपहर बाद हुई बारिश के साथ बिजली गिरने से बाबा और पौत्र समेत 7 लोगों की जान चली गई और 4 लोग झुलस गए।

बुंदेलखंड के हमीरपुर  जिले में दोपहर 3 बजे तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से खेतों में काम कर रहे 3 किसानों की मौत हो गई। जालौन जिला में तेज बारिश हुई और बिजली गिरने से 2 किसान, 1 मजदूर और 1 महिला की जान गई। चित्रकूट जिला के राजापुर  व पहाड़ी क्षेत्र में देर शाम बारिश के बाद अचानक बिजली गिरी। इससे सुरवल  गांव में 8 साल के बच्चे की मौंत हो गई। बांदा में बारिश संग बिजली गिरने से मरका थाना क्षेत्र में किसान की मौंत की खबर है।

इसी तरह झांसी के मोंठ क्षेत्र में Sunday को थाना मोंठ के 2 अलग-अलग गांवों में गाज गिरने से 4 मजदूरों की मौंत हो गई। जबकि 10 बुरी तरह झुलस गए। पूर्वाचल में भी बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग झुलस गए। जान गंवाने वालों ने गाजीपुर के 3 और बलिया के बलिया के 2 लोग शामिल हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *