दिल्ली सरकार ने शहीद अमित के परिवार को सांत्वना के साथ कही ये बात

Delhi के PM Arvind Kejriwal ने शुक्रवार को पीरागढ़ी की फैक्टरी में आग के बुझाने के दौरान हुए हादसे में शहीद दमकलकर्मी अमित बाल्यान के घर मीत नगर पहुंचे। PM ने परिवार को सांत्वना दी, साथ ही उन्होंने परिवार से कहा कि अमित ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए।

उन्होंने अपनी जान को खतरे में डालकर कई लोगों की जान बचाई। Delhi सरकार परिवार को 1 करोड़ देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी देगी। PM Arvind Kejriwal और उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शहीद दमकल कर्मी के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है।

PM ने ट्वीट किया ‘बेहद दु:ख के साथ बताना पड़ रहा है कि लोगों को आग से बचाते-बचाते हमारा एक जांबाज शहीद हो गया। हमारे दमकलकर्मी जोखिम भरी परिस्थितियों में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों को बचाते हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मृतक दमकल कर्मी के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना जताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि दमकल कर्मी के परिवार की यथासंभव मदद की जाएगी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *