Light Metro से सफर करना होगा साकार, दिल्ली में चल रही तैयारी

सबकुछ ठीक रहा तो अगले कुछ सालों में Delhi में लाइट Metro  से सफर का सपना साकार होगा। रिठाला-नरेला Metro लाइट कॉरिडोर के अलावा कीर्ति नगर-द्वारका कॉरिडोर की DPR भी Delhi Metro Rail निगम तैयार कर मंजूरी के लिए Delhi सरकार के पास भेज चुका है। रिठाला-नरेला कॉरिडोर फेज चार का हिस्सा है।

पहले रिठाला से नरेला के बीच Metro कॉरिडोर बनना था, उस इलाके में अभी ज्यादा आबादी नहीं है। इसके मद्देनजर अब रिठाला से नरेला के बीच Metro  लाइट कॉरिडोर बनाने का फैसला किया गया है, जिसकी लंबाई 21.7 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण पर Metro कॉरिडोर के मुकाबले 50 फीसद कम खर्च आएगा।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के निर्देश पर DMRC ने कीर्ति नगर से द्वारका के बीच Metro लाइट कॉरिडोर के निर्माण के लिए DPR तैयार कर पिछले माह मंजूरी के लिए Delhi सरकार के पास भेजी है। इस कॉरिडोर की लंबाई करीब 19 किलोमीटर होगी, इस पर करीब 21 स्टेशन बनेंगे।

इसके निर्माण पर करीब 3084.89 करोड़ रुपया खर्च आएगा और वर्ष 2024 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। यह कॉरिडोर कीर्ति नगर से मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया, तिहाड़ लाजवंती चौक, सागरपुर, डाबड़ी मोड़, महावीर एंक्लेव, द्वारका सेक्टर-दो, सेक्टर-23, द्वारका ईसीसी द्वारका व बामनौली को जोड़ेगा

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *