उत्तर प्रदेश
UP Board Exam 2021: सभी जिलों के बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी

Above Article
UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड ने सोमवार को सभी 75 जिलों के परीक्षा केंद्रों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी। प्रयागराज समेत कुछ जिलों की सूची अपलोड करने में देरी हुई है।
प्रयागराज में बालिका विद्यालयों में बालकों का केंद्र आवंटित करने के कारण थोड़ी देरी हुई। रविवार रात 10 बजे तक 44 जिलों की सूची ही अपलोड हो सकी थी।
यदि किसी भी जिले में किसी संस्था के छात्र, अभिभावक, प्रबंधन या प्रधानाचार्य को पुन: कोई आपत्ति है तो वह 18 फरवरी तक बोर्ड की ई मेल आईडी upmspexamcentre@gmail.com पर भेज सकता है।
इन आपत्तियों का निस्तारण बोर्ड स्तर पर गठित केंद्र निर्धारण समिति के स्तर से किया जाएगा। ई मेल से मिली सभी आपत्तियों का निराकरण करते हुए केंद्रों की अंतिम सूची 22 फरवरी को जारी होगी।