हाई अलर्ट जारी इन शहरों में हमलों को अंजाम दे सकते है आंतकी

आतंक थमने का नाम की ही नहीं ले रहा है। आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपुरा एयरबेस पर हमलों को अंजाम दे सकते हैं। खुफिया इनपुट में इसको लेकर आगाह किया गया है। इस अलर्ट के मद्देनजर श्रीनगर और अंवतीपुरा एयरबेस के चारो ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन एयर बेसों के आस पास सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यही नहीं सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। सरकार से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। इससे पहले इसी हफ्ते सुंजुवान आर्मी कैंप के बाहर एक संदिग्ध को पकड़ा गया था।

पुलवामा और शोपियां में कल गुरुवार को सुरक्षाबलों ने भीषण मुठभेड़ में छह आतंकियों को मार गिराया था। पुलवामा जिले के डलीपोरा में जैश कमांडर और 15 लाख के इनामी खालिद भाई समेत उसके दो साथियों को मार गिराया गया। इस दौरान सुरक्षा बलों के दो जवान भी शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जख्मी हुए है। वहीं, क्रॉस फायरिंग में एक स्थानीय युवक की भी मौत हो गई। शहीद जवान की पहचान संदीप, गांव-बेहलबा, तहसील-रोहतक, जिला-रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। मुठभेड़ में कानपुर देहात के डेरापुर कस्‍बे के रोहित यादव घायल हो गए थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *