मुकेश इस बार बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति

बीबीसी खबर 

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर सबसे अमीर भारतीय बनकर उभरे हैं। फोर्ब्स पात्रिका के अनुसार, उनकी कुल दौलत 47.3 अरब डॉलर ( करीब 3.5 लाख करोड़ रूपये ) हो गई। वह लगातार 11वें साल शीर्ष पर काबिज हुए हैं। फोर्ब्स इंडिया रिच 2018 के अनुसार विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। उनकी संपत्ति दो अरब डॉलर बढ़कर 21 अरब डॉल पहुंच गई।

आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल के तीसरे नंबर हैं। उनकी संपत्ति 1.8 अरब डॉलर बढ़ी है। हिंदुजा बंधु चौथे और पलोनजी मिस्त्री पांचवे नंबर हैं। फोर्ब्स एशिया की संपादक ( भारत ) नाजनीन करमाली ने कहा कि चुनौतीपूर्ण साल में जब रूपया काफी कमजोर हुआ है, शीर्ष 100 अमीर भारतीय अपनी संपत्ति बचाए रखने में सफल रहे हैं। इसके अलावा नए अरबपति की संख्या भी बढ़ी है जिससे पता चलता है कि भारत में उद्यमिता क ऊर्जा अधिक हुई है। महिलाएं भी शामिल हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *