Advertisement

15वीं मंजिल से कूदा प्रेमी जोड़ा

उत्तर प्रदेश
Advertisement

गाजियाबादः राजनगर एक्सटेंशन की लॉरेल नेक्स्ट सोसायटी में शनिवार को एक टावर की 15वीं मंजिल से कूदकर प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। पहले प्रेमिका ने छलांग लगाई। नीचे गिरी युवती की मदद के लिए वहां पहुंचे गार्ड देवेंद्र के ऊपर बाद में कूदने वाला प्रेमी आकर गिरा। प्रेमी-प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल गार्ड आईसीयू में भर्ती है।बागपत के खेकड़ा के एक कस्बे का रहने वाला 28 वर्षीय युवक सिहनी गांव में मां के साथ किराए के मकान में रहता था। उसका भोपुरा निवासी युवती से कुछ सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।शनिवार दोपहर दो बजे प्रेमी जोडा सोसायटी की 15वीं मंजिल पर पहुंचे और वहां एक खुले फ्लैट में डेढ़ घंटे रहे। सूत्रों के मुताबिक साढ़े तीन बजे युवती ने छलांग लगाई। जब गार्ड युवती को उठाने उसके पास पहुंचा उसी के बाद युवक ने भी छलांग लगा दी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *