छात्रों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी

कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे छात्रों और शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिसर्च और एकेडमिक क्षेत्र की बेहतरी के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के साथ मंगलवार को लखनऊ में समझौता किया। इस समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं और शिक्षक एक-दूसरे के संसाधनों का प्रयोग कर रिसर्च भी कर सकेंगे। जल्द ही रिसर्च के विषय भी तय हो जाएंगे। समझौते पत्र को केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट और सीएसजेएमयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट औफ हेल्थ साइंसेज के समन्वयक प्रो. प्रवीण कटियार के बीच आदानप्रदान किया गया। प्रो. कटियार ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान केजीएमयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सिद्धार्थ अग्रवाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *