ट्रकों के प्रवेश में दिल्ली में लगा बैन

Uncategorized नई दिल्ली

दिल्ली की हवा दिन पर दिन बद से बद्दतर होती जा रही है।ऐसे में कार्य में लगाई  गई तीन एजेंसियां भी पीछे होती दिखाई दे रही है। इन्हीं सब को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के अंदर ट्रक और बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।इसका कारण पटाखों के बाद हरियाणा-पंजाब में पराली जलाने से इस प्रदूषण में बढ़ोत्तरी हो गई है।

शनिवार शाम को प्रदूषण की स्थिति ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और इसका सूचकांक 403 दर्ज किया गया।

प्रदूषण ते इस विकराल रूप को देखते हुए प्रशासन ने निर्माण गतिविधियों, कोयला और बायोमास पर आधारित उद्योगों और ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी 12 नवंबर तक बढ़ा दी है जबकि दूसरी ओर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने पटाखों की बिक्री और उन्हें जलाए जाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं होने पर दिल्ली-एनसीआर के पुलिस विभागों और अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

पटाखों जलाने के संबंध में भादसं की धारा 188 (जनसेवक द्वारा उद्घोषित आदेश का उल्लंघन) के तहत कम से कम 562 मामले दर्ज किए हैं।