परिवहन निगम 21 जिलों में बस अड्डों को बनाइगा हाईटेक

लखनऊ

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ स्थित आलमबाग बस टर्मिनल के अनुसार पर 21 बस अड्डों को हाईटेक बनाइए। इसके चलते यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बस अड्डे के ऊपर मॉल का निर्माण प्रस्तावित हैं। इससे यात्रियों को यात्रा के समय कठिनाईयों से छुटकारा मिलेंगा ये बस अड्डे पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित किए जाएंगे। इसके लिए परिवहन निगम यहां के होटल में इन्वेस्टर्स समित का आयोजन कर रहा हैं। इसमें परिवहन निगम के अफसरों के साथ मुबंई, दिल्ली समेत देश भर के निवेशक शामिल होंगे। इन्वेटस्टर्स समित में निवेशक इन 21 बस अड्डों में से अपनी पसंद के बस अड्डे को हाईटेक बनाने की बात रखेंगे।

निवेशक पहले से बने बस अड्डों को ध्वस्त कर अपनी पूंजी से बस अड्डा और वहां मॉल बनाएंगे। इन बस अड्डो का निर्माण अगले साल तक  प्रस्तावित हैं। बस अड्डा बनने के बाद निवेशकों को ये 30 साल की लीज पर दिए जाएंगे। मतलब यह मालिकाना हक परिवहन और दुकान, होटल, रेस्टोरेंट का मालिकाना हक निवेशक के पास होगा। समिति में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला भी मौजूद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *