निकिता ओझा बनीं मिस इंडिया खादी-2018

मध्यप्रदेश

अखिल भारतीय मिस इंडिया खादी-2018 की प्रतियोगिता का कार्यक्रम नई दिल्ली के फाइव स्टार होटल में हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ की निकिता ओझा मिस इंडिया खादी-2018 चुनी गईं। रनरअप उत्तरप्रदेश की पूजा सिंह रहीं और तृतीय स्थान ट्विंकल टंडन और पूजा पाण्डेय रहीं।
सोचने वाली बात है कि गत वर्ष की भांति देश भर में मॉडल्स प्रतिभागियों ने चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 10 सोशल टास्क को पूरा कर प्रतियोगिता के अंतिम चरण में स्थान बनाया। इसके लिए प्रतिदिन गरीबों को भोजन करवाना, अस्पताल में फलों का वितरण, बच्चों की शिक्षा जैसे 10 टास्क को पूरा करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *