नगीना सीट से मायावती लड़ेगी चुनाव

लखनऊ

बसपा सुप्रीमो मायावती भी अबकी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उनके लिए नगीना सुरक्षित संसदीय सीट मुफीद मानी जा रही है। चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने 18 जुलाई 2017 को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान में वह न खुद किसी भी सदन की सदस्य हैं और नहीं लोकसभा में बसपा का कोई सांसद है।

मायावती पहले-पहल 1089 में बिजनौर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुनी गई थी। बाद में वह राज्यसभा सदस्य बनी। मायावती अकबरपुर संसदीय सीट से भी सांसद रही है। चूंकि परिसीमन के बाद अकबरपुर और बिजनौर सुरक्षित सीट नहीं रह गई हैं और बिजनौर का 60 फीसद हिस्सा अब नगीना सीट में ही आता है। पूर्व के नतीजे को देखते हुए नगीना सीट को मायावती के लिए सुरक्षित भी माना जा रहा है। लगभग 15 लाख वोटर वाली इस सीट पर चार लाख से ज्यादा जहां मुस्लिम मतदाता है वहीं इससे कहीं अधिक दलित वोटर भी हैं। पिछले लोस चुनाव में भाजपा के यशवंत सिंह 39 फीसद वोट हासिल कर सांसद चुने गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *