Advertisement

सीआईईए के रक्तदान शिविर में हुआ 50 यूनिट रक्तदान, दिए गए प्रसस्ति पत्र

कानपुर
Advertisement

सीआईईए (सेंटर फॉर इनिशिएटिव ऑफ एजुइनकरेजमेंट एण्ड एम्बिशन फाउंडेशन) संस्था ने परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मन्दिर में सोमवार को रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया।

Advertisement

आनंदेश्वर बाबा के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने भी कैम्प में रक्तदान कर अपना अमूल्य योगदान दिया। कैम्प में 50 लोगों ने रक्तदान कर अपना कर्तव्य निभाया। संस्था की सहयोगी मंजरी गुप्ता ने बताया कि एक रक्तदान से चार ज़िन्दगी बचाई जा सकती हैं। हमारा प्रयास है कि आमजन को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान कर हज़ारों ज़िन्दगी बचा सकें।

स्वैछिक रक्तदान देश व समाज के प्रति हमारा नैतिक कर्तव्य है। रक्तदान करने के बाद न कोई कमजोरी होती है और न ही किसी प्रकार की समस्या। सिर्फ 24 घंटे में फिर से शरीर मे रक्त बन जाता है। रक्तदान एक महादान है। सीआईईए की तरफ से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही  कैम्प में संस्था की निदेशक मंजरी गुप्ता, संजय सचान, जुगल सिंह, प्रकाश कुमार, श्रीकांत त्रिपाठी, संदीप उत्तम, कृष्ण शर्मा, वर्षा गुप्ता, राहुल गुप्ता, अमित उत्तम समेत तमाम सहयोगी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *