आपात लैंडिंग, दो बच्चे समेत 41 लोगों की मौत

रूस के एक यात्री विमान में सुखोई सुपरजैट 100 में आग लगने से लगभग 41 लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो बच्चे भी शामिल है। इसकी जानकारी मामले की जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने दी। रविवार को मास्को एयरपोर्ट से सुखोई विमान ने उत्तरी रूस के मरमांस्क शहर के लिए उड़ान भरी थी।कहा जा रहा है कि जिस वक्त विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था तभी विमान में अचानक आग लग गई।

विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था तभी विमान में अचानक आग लग गई।  विमान के चालक दल ने एटीसी को तुरंत इसकी सूचना दी और विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग कराई गई।  लैंडिग के दौरान विमान पुरी तरह से आग की चपेट में आ गया।

विमान में मौजूद 78 लोगों में से सिर्फ 37 लोग जीवित हैं, यानी 41 लागों की मौत हो गई है। बता दें कि विमान में 73 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। आपात लैंडिंग के दौरान विमान में आग लगी।

प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने हादसे की जांच के लिए एक विशेष कमेटी बनाने का आदेश दिया  था। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि उड़ान के दौरान विमान के मोटरों में आग गई होगी। हादसे के चलते कई विमानों को दूसरे हवाईअड्डो के लिए डायवर्ट किया गया।रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि राष्ट्रपति ने पीड़ितों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *