भारतीय टैंक करेंगे अब पाकिस्तान की सीमा को तैनात

भारतीय सेना की ताकत में अब और इजाफा होने जा रहा है। भारतीय सेना के बेढ़े में 464 अतिरिक्त टी 90 ‘भीष्म’ टैंक शामिल होंगे। भारत ने रूस के साथ 13,448 करोड़ का रक्षा सौदा किया है। जिसके तहत इन सभी टैंकों को 2022-2026 तक सेना को सौंप दिया जाएगा।

भारत इन टैंकों को पाकिस्तान की सीमा पर तैनात करेगा। दूसरी ओर पाकिस्तान भी रूस के साथ इस तरह के 360 टैंकों को लेने के लिए जुगत में लगा है। इसके लिए वो रूस के साथ चर्चा भी कर रहा है।

इसे लेकर एक महीने पहले ही रूस से अधिग्रहण लाइसेंस को मंजूरी मिल गई है। इन नए टी-90 टैंक को भारत में ही बनाया जाएगा। इन टैंकों के उत्पादन के लिए आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के तहत चेन्नै के आवाडी हेवी वीइकल फैक्ट्री में किया जाएगा। सेना के पास पहले ही 1,070 टी-90, 124 अर्जुन, और 2,400 पुराने टी-72 टैंक 67 बख्तरबंद रेजिमेंट में है। वर्ष 2001 में 8,525 करोड़ रूपये में शुरुआती 657 टी-90 टैंक इंपोर्ट किए गए थे।

इसके बाद दूसरे 1000 टैंकों का लाइसेंस  लेने के बाद इन्हें एचपीएफ ने रशियन किट से बनाया गया। बचे हुए 464 टैंकों के लिए मांग पत्र में कुछ देर हुई है। इन  नए टैंकों में  रात के वक्त भी लड़ने की क्षमता होगी। जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी वैसे ही पहले 46 टैंकों को 30 से 41 महीने के अंदर-अंदर सौंप दिया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *