Advertisement

Prabhas के इस एक्शन सीन देख थम जाएंगी आपकी सांसें…

बॉलीवुड
Advertisement

‘बाहुबली’ एक्टर Prabhas एक बार फिर अपनी फिल्म Saaho से सिनेमा में धमाल मचाने वाले हैं। ‘बाहुबली’ के सुपरहिट होने के बाद दर्शकों को ‘साहो’ को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का पहला टीजर आज रिलीज कर दिया गया। टीजर इतना शानदार है कि देखते वक्त आप पलक नहीं झपका पाएंगे।

Advertisement

Teaser की शुरुआत श्रद्धा कपूर के साथ होती है लेकिन बाद में पूरा टीजर प्रभास के Action सीन्स भरा है। Saaho, Action से भरी एक थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। श्रद्धा और प्रभास के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश भी हैं।

आपको बता दें कि रिलीज होने से पहले ही ये फिल्म काफी चर्चा में है। उम्मीद लगाई जा रही है कि Prabhas इस फिल्म में कमाल करेंग और Film बाहुबली का Record तोड़ेगी। वैसे ये पहली बार है जब श्रद्दा और प्रभास किसी फिल्म में साथ नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों ने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया था। फिल्म 15 August 2019 को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *