दहेज का केस नहीं उठाने पर महिला को दिया तीन तलाक

पति व अन्य ससुरालियों पर किए दहेज प्रताडऩा का मुकदमा नहीं उठाने पर पत्नी को तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है। नाथनगर इलाके के नरगा निवासी अलकुमा को उनके पति सरदारपुर निवासी मु. सरफराज ने तीन तलाक दे दिया। इसकी लिखित शिकायत लेकर पीडि़ता थाने गई। लेकिन इंस्पेक्टर से मुलाकात नहीं होने के कारण शिकायत दर्ज नहीं हो सकी। सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने कहा कि महिला यदि शिकायत लेकर आएगी तो मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।

उसने पति मु. सरफराज, सास बीबी मासा और सौतेली ननद बीबी गुलफसो पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे को उठाने के लिए अक्सर आरोपित समेत अन्य दबाव बनाते थे। उसे वे लोग जान से मारने की धमकी भी देते थे।

इसके बावजूद उसने मुकदमा उठाने से इन्कार कर दिया। पीडि़ता के मुताबिक सुबह सभी ने उसे बुरी तरह मारा-पीटा। गला दबाकर हत्या का भी प्रयास किया। बच्चे की भी बुरी तरह पिटाई की। इसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया। वहीं, नाथनगर प्रभारी इंस्पेक्टर मु. अली साबरी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया है। यदि पीडि़ता शिकायत लेकर आती है तो आगे की की कार्रवाई होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *