छावनी परिषद के वोटर हैं, तो कार्यालय में जाकर देखे सूची

छावनी परिषद के वर्ष 2020 के चुनाव मतदाता सूची पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। Board  ने इसकी सूचना कार्यालय के Notice Board  और प्रमुख मतदान स्थलों पर चस्पा करा दी है। इसमें कहा गया है कि परिषद क्षेत्र के निवासी कार्यलय में संबंधित स्टॉफ से संर्पक कर सूची देख सकते हैं। छावनी परिषद ने काफी संख्या में अवैध रूप से रहने वालों के वोट काटे हैं।

छावनी परिषद Board के उपाध्यक्ष लखनलाल ओमर ने बताया कि चुनाव के लिए वोटरों की पूरी प्रकिया के बाद मतदाताओं की अंतिम सूची तैयार कर ली हैं। यहां के वोटर चाहें तो अपना नाम कार्यालय में रखी सूची पर देख सकते हैं। बताया कि जिनका नाम सूची में नही हैं, वे निराश न हों। संभव है कि चुनाव के पूर्व मतदाता पुनरीक्षण में जोड़ने का मौका मिले।

मतदाता सूची की यह सूचना छावनी परिषद के प्राइमरी स्कूल गोलाघाट, प्राइमरी स्कूल हीआई बाजार गल्फ, गंगादीन गौरी शंकर इंटर कॉलेज, कैंट जनरल हॉस्पीटल, फेथफुल गंज, मीरपुर गर्ल्स हाईस्कूल, हैरिसंगज प्राइमरी स्कूल और जुहारी देवी  गर्ल्स इंटर कालेज में चस्पा की गई है। इससे लोग छावनी परिषद में अपने वोटर होने की जानकारी ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *