दुश्मन विमान को 70KM दूर से उड़ा देगी मिसाइल अस्त्र

Defence Research and Development Organization, DRDO ने मंगलवार को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्‍त्र का सफल परीक्षण किया। परीक्षण को Su-30MKI लड़ाकू विमान से अंजाम दिया गया। विमान ने West Bengal के एक एयर बेस से उड़ान भरी थी। 26 सितंबर 2018 को देश में ही बनी यह मिसाइल 70 किलोमीटर दूर तक मार करने में सक्षम है। डीआरडीओ द्वारा विकसि‍त की गई इस मिसाइल ने हवा में तैर रहे लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा।

यह मिसाइल अपनी श्रेणी की हथियार प्रणालियों में श्रेष्ठ है। अभी तक इसके कई परीक्षण किए जा चुके हैं। यह मिसाइल सुखोई-30एमकेआई जैसे लड़ाकू विमान पायलटों को 70 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन विमानों को मार गिराने की क्षमता देती है। यह हवा से हवा में मार करने वाली भारत द्वारा विकसित पहली मिसाइल है। इसे मिराज 2000एच, मिग 29, सी हैरियर, मिग 21 और सुखोई एसयू-30 एमकेआई विमानों में लगाया जा सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *