अमित शाह ने साढ़े तीन घंटे की मैराथन बैठक, पढ़े पूरी खबर

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह Central Home Minister Amit Shah ने झारखंड में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की गई अपनी शीर्ष टीम के साथ बंद कमरे में मैराथन बैठक कर उन्हें जरूरी Tips दिए।

Shah ने BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह विधानसभा चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, सह प्रभारी नंद किशोर यादव, मुख्यमंत्री रघुवर दास और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह के साथ एक होटल के बंद कमरे में करीब साढ़े 3 घंटे तक चर्चा की। चर्चा का विषय विधानसभा चुनाव ही रहा।

Amit Shah ने बुधवार को संताल के जामताड़ा में BJP की जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने पहुंचे थे। वापसी के क्रम में उन्होंने Ranchi में भी एक कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद उन्होंने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में तब्दीली करते हुए अचानक बैठक बुला ली।

Shah को करीब 5.15 बजे Delhi वापस लौटना था, लेकिन इस बीच उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा के लिए बैठक बुला ली। घंटों गहन विमर्श के बाद वह रात 10:30 बजे वापस लौटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *