वित्त मंत्री की घोषणाओं से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल

Diwali से पहले Industry के लिए वित्त मंत्री की घोषणाओं के बाद Share Market में जबरदस्त तेजी देखी गई। घोषणाओं के तुरंत बाद Sensex में 900 अंकों का उछाल आया लेकिन अभी Sensex 1600 अंकों के उछाल के साथ 37,709 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वित्त मंत्री ने GST बैठक से पहले कैपिटल गेन टैक्स पर सरचार्ज खत्म कर दिया है।  इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू Manufacturing company के लिए Corporate tax में कटौती की घोषणा की है।

आज 20 सितंबर को गोवा में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक होने वाली है। आज सुबह सेंसेक्स 121.45 अंकों की मजबूती के साथ 36,214.92 पर, जबकि निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 10,746.80 पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.43 बजे 98.41 अंकों की मजबूती के साथ 36,191.88 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.35 अंकों की बढ़त के साथ 10,725.15 पर कारोबार करते देखे गए।

इससे एक दिन पहले गुरुवार को बैंक और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 470 अंक लुढ़क गया था।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 626 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 470.41 अंक या 1.29 प्रतिशत के नुकसान से 36,093.47 अंक पर बंद हुा। कारोबार के दौरान यह एक बार नीचे में 35,987.80 अंक तथा ऊंचे में 36,613.93 अंक तक गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *