फटाफट निपटा लें जरूरी काम, त्योहारों से ठीक पहले होने वाली है हड़ताल

अगर Bank में आपका कोई Pending  काम है तो उसे फटाफट निपटा लें,  अगले सप्ताह Bank   की बड़ी हड़ताल होने वाली है। इसकी वजह से 4 दिन तक Bank बंद रहेंगे। Bank की ये बंदी 7 दिन तक के लिए बढ़ सकती है। सरकार के फैसले के खिलाफ, Bank अधिकारियों और कर्मचारियों ने Bank के विलय के विरोध में हड़ताल का आव्हान किया है।

Bank हड़ताल को अन्य कर्मचारी संगठनों का भी सहयोग मिल चुका है। त्यौहारी सीजन शुरू होने से ठीक पहले Bank की इस हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल सकता है। 30 अगस्त 2019 को Finance Minister Nirmala Sitharaman ने 10 सरकारी Bank के मेगा मर्जर  की घोषणा की थी। 10 Bank का विलय कर 4 Bank बनाए गए हैं।

Punjab National Bank Oriental Bank of Commerce और United Bank का एक में विलय कर इसे देश का 3 सबसे बड़ा Bank बनाया गया है। इसका बिजनेस 17.95 लाख करोड़ रुपये होगा। Union Bank of India, Andhra Bank और Corporation Bank को 1 में मिलाकर देश का 5 सबसे बड़ा Bank बनाया गया है। इसका बिजनेस 14.59 लाख करोड़ रुपये होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *