तहसील दिवस पर सैकड़ो किसानो ने किया धरना प्रदर्शन

आज तहसील दिवस संडीला मे भारतीय किसान युनियन राष्ट्रीयता के प्रदेश संघठन मन्त्री अशोक वाजपेयी,मनोज शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष कोथावा,अनुज मिश्रा,व सत्य प्रकाश ,जितेन्द्र शुक्ला,ओम प्रकाश,सोबरनलाल गौतम ,संजय गौतम,शरीफ अली ,प्रताप सिंह,मनोहर गौतम,मेढई,रेखा दीक्षित,नीतू देवी,आदि उपस्थित हुए।

गाँवों में गौशालाओं का निर्माण कराने, छुट्टा आवारा पशुओं से निजात दिलाने, छूटे हुए सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने, अपूर्ण आवास पूर्ण कराने, अपूर्ण शौचालय पूर्ण कराने,  बिजली के निशुल्क कनेक्शन दिलाने और इस योजना के अन्तर्गत घरों में लगे मीटर फीड कराकर बिजली के बिल जारी करवाने, माइनरों की शिल्ट सफाई ठीक प्रकार से कराकर पानी टेल तक पहुंचाने, राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड/यूनिट कटने पर रोक लगाने, ए0आर0टी0ओ0 कार्यलय में बगैर दलालों के कोई भी कार्य नहीं होता है इस पर रोक लगाने आदि को लेकर तहसील दिवस / सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर  तहसील सदर हरदोई में धरने पर बैठे किसान यूनियन के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण। प्रदेश संगठन मन्त्री ने बताया की प्रत्येक तहसील दिवस मे सैकड़ो किसानो के साथ उनकी समस्याओं के निदान हेतू धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *