सीएम योगी कल हरी झंडी दिखाकर ‘तेजस’ को करेंगे रवाना

Corporate Sector की देश की पहली ट्रेन आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार से दौड़ने लगेगी। गुरुवार को इस ट्रेन का रैक रेलवे प्रशासन आइआरसीटीसी को सौंपेगा। साथ ही एक एमओयू भी तैयार किया जाएगा। वहीं बुधवार को दोनों डीआरएम और आइआरसीटीसी अधिकारियों के बीच इसके संचालन को लेकर बैठक भी हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे IRCTC तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके चलते Lucknow Junction के प्लेटफार्म नंबर 6 पर जाने के लिए पार्सल कार्यलय से कैब-वे सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। इस रास्ते पर केवल तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को अपना टिकट दिखाकर जाने की अनुमति दी जाएगी।

शेष अन्य यात्री मुख्य प्रवेश द्वार से ही अपनी ट्रेनों तक पहुंचेंगे। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के डिप्टी सीसीएम पैसेंजर मार्केटिंग धीरेंद्र कुमार और IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के बीच तेजस के रैक को लेकर एक करार होगा।

MOU होने के साथ इस ट्रेन के रैक का हस्तांतरण Railway IRCTC को कर देगा। MOU के तहत ट्रेन के मेंटनेंस और ऑपरेशन का जिम्मा रेलवे का होगा, जबकि IRCTC इस ट्रेन के रैक से जुड़ी सभी Commercial Activity करेगा।

चारबाग Railway Station पर यात्रियों को फिर से कुल्हड़ में चाय मिलना शुरू हो गई है। Lucknow सहित Uttar Railway के 25 स्टेशनों पर कुल्हड़ की चाय Railway Board के आदेश के बाद मिलना शुरू हो गई है। इसकी कीमत 10 रुपये रखी गई है।

सीएम योगी कल हरी झंडी दिखाकर ‘तेजस’ को करेंगे रवाना

Corporate Sector की देश की पहली ट्रेन आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार से दौड़ने लगेगी। गुरुवार को इस ट्रेन का रैक रेलवे प्रशासन आइआरसीटीसी को सौंपेगा। साथ ही एक एमओयू भी तैयार किया जाएगा। वहीं बुधवार को दोनों डीआरएम और आइआरसीटीसी अधिकारियों के बीच इसके संचालन को लेकर बैठक भी हुई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अक्टूबर की सुबह 9:30 बजे IRCTC तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके चलते Lucknow Junction के प्लेटफार्म नंबर 6 पर जाने के लिए पार्सल कार्यलय से कैब-वे सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा। इस रास्ते पर केवल तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को अपना टिकट दिखाकर जाने की अनुमति दी जाएगी।

शेष अन्य यात्री मुख्य प्रवेश द्वार से ही अपनी ट्रेनों तक पहुंचेंगे। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के डिप्टी सीसीएम पैसेंजर मार्केटिंग धीरेंद्र कुमार और IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव के बीच तेजस के रैक को लेकर एक करार होगा।

MOU होने के साथ इस ट्रेन के रैक का हस्तांतरण Railway IRCTC को कर देगा। MOU के तहत ट्रेन के मेंटनेंस और ऑपरेशन का जिम्मा रेलवे का होगा, जबकि IRCTC इस ट्रेन के रैक से जुड़ी सभी Commercial Activity करेगा।

चारबाग Railway Station पर यात्रियों को फिर से कुल्हड़ में चाय मिलना शुरू हो गई है। Lucknow सहित Uttar Railway के 25 स्टेशनों पर कुल्हड़ की चाय Railway Board के आदेश के बाद मिलना शुरू हो गई है। इसकी कीमत 10 रुपये रखी गई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *