बारिश के बाद गड्ढेदार सड़कों पर लगेगा राहत का मरहम

शहर के व्यस्त इलाकों में से एक आर्यनगर की सड़क 4 वर्ष से टूटी पड़ी है। जहां यातायात हिचकोले खाता हुआ गुजरता है। अब यहां की सूरत बदलने की आस जागी है। नगर निगम को मरम्मत की याद आई है।

नगर निगम आर्यनगर के साथ ही बारिश के बाद बेहाल हो चुकीं किदवईनगर, साइकिल मार्केट से यतीमखाना और बकरमंडी से मूलगंज चौराहा समेत शहर की 172 ‘जख्मी’ सड़कों पर भी पैचवर्क का ‘मरहम लगाया जाएगा। इसके लिए 12 करोड़ रुपये के कार्य का टेंडर कराया गया है।

शहर में मौजूदा हालत यह है कि बारिश में सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे बचे हैं। सड़क पर फैली बजरी से वाहन चालक चुटहिल हो जाते हैं। नगर निगम के अभियंत्रण विभाग ने सड़कों के पैचवर्क का टेंडर करा दिया है। 10 करोड़ रुपये से नाली, इंटरलॉकिंग टाइल्स और अन्य विकास कार्य भी कराए जाएंगे। इन सभी के टेंडर हो गए है।

टेंडर में तय एस्टीमेट से ज्यादा पर रेट आने के कारण नगर निगम द्वारा फिर से टेंडर कराए जा रहे है। 10 अक्टूबर को टेंडर होगे। एक हफ्ते में कार्यादेश जारी करके काम शुरू करा दिया जाएगा। दीपावली से पहले सड़कों पर पैचवर्क होना शुरू हो जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *