पीएम मोदी आज करेंगे दिल्ली में रावण का पुतला दहन

नई दिल्ली

द्वारका सेक्टर-दस की रामलीला इस बार विशेष होने जा रही है। विजयादशमी के दिन अन्याय के प्रतीक रावण का पुतला दहन करने PM Narendra Modi यहां आ रहे हैं। उनके आगमन को देखते हुए समिति की ओर विशेष तैयारी की गई है।

द्वारका श्री रामलीला सोसायटी की ओर से सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा व द्वारका श्री रामलीला सोसायटी के संरक्षक राजेश गहलोत दिनभर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते रहे।

द्वारका सेक्टर-दस की रामलीला में विजयादशमी के दिन वैसे भी करीब 70 हजार की भीड़ जुटती है। इस बार PM के आगमन को देखते हुए समिति को उम्मीद है कि करीब एक लाख की भीड़ जुटेगी। वैसे यहां द्वारका के अलावा आसपास के इलाके से भी लोग जुटते हैं, लेकिन इस बार Haryana के लोगों के भी आने की उम्मीद है। समिति का कहना है कि ढाई से 3 हजार लोगों के बैठने का प्रबंध किया गया है।

PM Modi की ओर से Single Use Plastic का इस्तेमाल न करने की अपील को देखते हुए यहां अतिथियों को गाय का दूध कुल्हड़ में दिया जाएगा। पानी के लिए तांबे की बनी बोतल व गिलास का इस्तेमाल किया जाएगा। खानपान परोसने के लिए पर्यावरण के अनुकूल बर्तनों का उपयोग होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *